श्रीनगर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी।
जवान की पहचान मुकेश बाबू के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंथा चौक कैंप में अपने साइथयों पर गोली चला दी।
पुलिस ने कहा, अपने साथियों को घायल करने के बाद सीआरपीएफ जवान ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।