कैनबरा : आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में देश की संसद पर किया गया साइबर हमला दूसरे किसी देश के नियंत्रण वाले एक परिष्कृत समूह द्वारा अंजाम दिया गया था।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमला करने वाले देश की पहचान नहीं की जा सकी है।
मॉरिसन ने 8 फरवरी को कंप्यूटर नेटवर्क पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कैनबरा में संसद में कहा, इस काम के दौरान हम इससे भी अवगत हुए कि कुछ राजनीतिक दलों के नेटवर्क पर भी असर पड़ा है, जिसमें लिबरल, लेबर व नेशनल्स शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले के पीछे एक परिष्कृत समूह का हाथ है।
प्रधानमंत्री मॉरीसन ने कहा, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने इस गतिविधि का पता लगाया है और वे इन सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वे इन सिस्टम को सुरक्षित कर रहे हैं और इस्तेमालकर्ताओं की सुरक्षा कर रहे हैं।
मई में होने वाले आम चुनावों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमें स्पष्ट होने दे कि इसमें कोई चुनावी हस्तक्षेप के साक्ष्य तो नहीं हैं।
उन्होंने कहा, हमने अपने चुनावी प्रणाली की अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं।