अगरतला/गुवाहाटी : चक्रवाती तूफान फेनी के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दक्षिण भारतीय राज्यों और असम के बीच चलने वाली छह ट्रेनों को गुरुवार को रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा के अनुसार, इन छह ट्रेनों का संचालन दो मई से सात मई के बीच रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर एक्सप्रेस, गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-तामबरम एक्सप्रेस और तामबरम-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
इसी बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक दिलीप साहा के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेनी पूर्वोत्तर के भी कई राज्यों को प्रभावित करेगा।
साहा ने आईएएनएस से कहा, पूर्वोत्तर राज्यों में फेनी का प्रभाव तभी पता चलेगा जब यह शुक्रवार दोपहर ओडिशा पहुंचेगा।