लॉस एन्जलिस : मशहूर अभिनेत्री व गायिका माइली साइरस ने इस बार के ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में शामिल न होने के गायिका अरियाना ग्रैंडे के निर्णय का समर्थन किया है।
वैरायटी डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में साइरस ने कहा कि वह ग्रांडे के फैसले का सम्मान करती हैं। ग्रांडे और उनके गीतों के निर्माताओं के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि उन्हें अवॉर्ड समारोह में कौन से गानों पर परफॉर्म करना चाहिए।
ग्रैंडे अपनी आगामी एल्बम थैंक यू, नेक्स्ट के लेटेस्ट सिंगल 7 रिंग्स पर प्रस्तुति देना चाहती थीं, लेकिन निर्माताओं ने पहले उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। इस बात को लेकर ग्रैंडे अपमानित महसूस कर रही हैं।
उल्लेखनीय हैं कि ग्रैंडे रविवार को यहां आयोजित होने वाले साल 2019 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो पुरस्कारों के लिए नामित हुई हैं – स्वीटनर के लिए बेस्ट पॉप वोकल एल्बम श्रेणी में और गॉड इज अ वूमेन के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस श्रेणी में।
–