कोलकाता : इटली के आंद्रेस सेप्पी ने भारत के खिलाफ यहां जारी डेविस कप वर्ल्ड क्वालीफायर्स मैच के पहले एकल वर्ग के मुकाबले में रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में मात दी ।
सेप्पी ने शुक्रवार को यहां कोलकाता साउथ क्लब में मुकाबले के पहले दिन रामनाथन को 6-4, 6-2 से पराजित किया।
वर्ल्ड रैंकिंग में 133वें पायदान पर काबिज रामनाथन ने पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट हासिल किए लेकिन उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। एक समय सेट 4-4 से बराबर था, यहां से सेप्पी ने दमदार खेल दिखाया और बढ़त बना ली।
सेप्पी वर्ल्ड रैंकिंग में 37वें पायदान पर हैं और दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच का अंतर साफ नजर आया।
उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपने फोरहैंड का सही उपयोग किया। सेप्पी ने कुल 17 विनर दागे और रामनाथन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।