बेंगलुरू : कर्नाटक के चिकबल्लापुरा जिले में चिंतामणि कस्बे के एक मंदिर में परोसा गया प्रसाद खाने के बाद 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के कार्यालय से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, चिकबल्लापुरा जिले में मंदिर का प्रसाद खाने के बाद महिला की हुई मौत की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
चिकबल्लापुरा के उपायुक्त पी. अनिरुद्ध श्रवण ने मीडिया से कहा कि महिला का नाम कविता है और जिले के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कस्बे के गंगम्मा मंदिर का प्रसाद खाने के बाद कम से कम नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो बच्चे शामिल हैं।
श्रवण ने कहा, घटना के कारण की जांच की जा रही है।इसके पहले दिसंबर, 2018 में चामराजनगर के सुलवादी गांव में मारम्मा मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 अन्य बीमार पड़ गए थे।