नई दिल्ली: भारत के चुनाव आयोग द्वारा रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है क्योंकि आयोग ने शाम के समय संवाददाता सम्मलेन बुलाया है। आयोग के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन शाम पांच बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में होगा।
आयोग ने शनिवार को कई चरणों वाले चुनावों की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की थी।
2014 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा उस वर्ष 5 मार्च को की गई थी।
चुनाव की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।