नई दिल्ली : मेटगाला 2019 में अपने बार्बी अवतार से सबका ध्यान आकर्षित करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण होटल की लॉबी में उस वक्त अपनी ही पोशाक पर गिरते-गिरते बचीं जब वह रेड वाइन पी रही थीं।
गाला इवेंट के पर्दे के पीछे की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक फैन पेज ने ऑनलाइन डाला है। वीडियों में दिख रहा है कि दीपिका होटल की लॉबी में घूम रही हैं और कुछ लोग जैक पोजेन का लंबा स्ट्रेपलैस गुलाबी गाउन पहने दीपिका की मदद कर रहे हैं। इस दौरान अचानक से वह गिरने को होती हैं, लेकिन फिर वह खुद को संभाल लेती हैं।
वीडियो में उनके हाथों में रेड वाइन का गिलास है और वह स्ट्रॉ के जरिए वाइन पीती नजर आ रही हैं। इस साल मेटगाला का थीम कैंप : नोट्स ऑन फैशन था। इस इवेंट में दीपिका ने तीसरी बार शिरकत की है।