बेंगलुरू : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां एक मॉल में पूर्व सैनिकों के साथ फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक देखी। सीतारमण ने ट्वीट किया, क्या जोरदार फिल्म है..यामी गौतम, विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना का शानदार काम। सिनेमा हाल में ऊर्जा से भर गया।
रक्षामंत्री श्रंखलाबद्ध ट्वीट में शहर के दक्षिणी उपनगर के एक मॉल में युद्ध वीरों के साथ खुद के फिल्म देखने के अनुभव के वीडियो साझा किए हैं। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की, यामी, परेश और मोहित हैं, जो सितंबर 2016 में हथियारबंद आतंकियों द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के उरी कस्बे के पास किए गए हमले पर आधारित है।
रक्षामंत्री ने फिल्म की एक प्रसिद्ध पंक्ति को दोहराते हुए खुद का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। हाउज द जोश?, और दर्शक बोल रहे हैं- हाई सर।