नई दिल्ली : राजधानी के एक होटल में आग से जान गंवाने वाले 17 लोगों में आयकर विभाग के एक 45 वर्षीय सहायक आयुक्त भी शामिल हैं।
मध्य दिल्ली के करोल बाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार की सुबह लगी आग में सुरेश कुमार की चौथी मंजिल के कमरे से कूदने के बाद मौत हो गई। सुरेश कुमार हरियाणा के पंचकूला के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरेश कुमार सिर के बल गिरे व उनके सिर में गंभीर चोट लगी।
उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अर्पित होटल पैलेस में मंगलवार की सुबह लगी आग को बुझाने के लिए 25 दमकल की गाड़िया तीन घंटे से ज्यादा समय तक लगी रहीं।