नई दिल्ली : दिल्ली के एक होटल में मंगलवार की सुबह लगी आग में केरल के कोच्चि के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस अग्निकांड में कुल 17 लोगों की मौत हुई है।
इन लोगों के दिल्ली के एक संबंधी राजशेखर नायर ने कहा कि पंद्रह लोगों का एक समूह बीते सप्ताह दिल्ली आया था और ये लोग करोल बाग के अर्पित पैलेस होटल के दूसरी मंजिल पर ठहरे थे। ये लोग गाजियाबाद में एक शादी में शामिल होने आए थे।
मारे गए तीन लोगों की पहचान पी.नलिनी अम्मा, उनकी बेटी जयश्री (53) व उनके भाई विद्यासागर के रूप में हुई है।
नायर ने कहा कि छह मंजिला होटल में लगी आग से परिवार के दस सदस्य बचने में कामयाब रहे। परिवार के दो लोग एक दिन पहले मुंबई चले गए थे। लेकिन परिवार के तीन लोग होटल में लगी आग में फंस गए और मारे गए।
उन्होंने कहा कि परिवार घटना के समय जगा हुआ था और मंगलवार को हरिद्वार जाने के लिए तैयारी कर रहा था।
होटल में लगी आग का प्रथमदृष्टया कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।