नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हो सकता है। दरअसल, आईएमडी ने दिन के अंत में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। यह बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है।
निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट ने भी आईएमडी की भविष्यवाणी को दोहराया है कि सोमवार से बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा, दिल्ली एनसीआर की हवाएं पूर्व की ओर चलने लगी हैं। हमें उम्मीद है कि मौसम में परिवर्तन आएगा और आज शाम तक बारिश शुरू होगी। और इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी।