नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से अपने घरों व आवासीय इलाकों की सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान देने व शहर को सुरक्षित बनाने में पुलिस की सहायता करने का आग्रह किया।
पटनायक ने ट्वीट किया, जैसा कि दिल्ली पुलिस में हम अपनी विजिबिलिटी, प्रतिक्रिया व सेवा प्रदान करने में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हम नागरिकों से भी उनके घर व कॉलोनी की सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान देने का आग्रह करते हैं। पुलिस और जनता की साझेदारी से हम दिल्ली को काफी सुरक्षित बना सकते हैं। आप सभी को साल 2019 की शुभकामनाएं।
पटनायक 1985 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा मिजोरम व केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने 30 जनवरी 2017 को पदभार संभाला था।