न्यूयॉर्क : अमेरिका में अगले साल होने वाल राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस्टेन गिलीब्रैंड शामिल होंगी। उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने का एलान करते हुए कहा कि उनके चुनाव अभियान में लिंग संबंधी मसलों पर काफी झुकाव होगा। सीबीएस के लेट शो में 52 साल की गिलीब्रैंड ने शो के मेजबान स्टीफन कोल्बर्ट से कहा कि उनको विश्वास है कि उनमें साहसी और निर्भीक निर्णय लेने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, मैं पहले इस देश में समाप्त हुई निष्ठा और संवदेना वापस लाने का काम करूंगी। मैं लोगों को एकजुट करके काम करूंगी। गिलीब्रैंड ने कहा कि वह एक प्रारंभिक समिति गठित करने जा रही हैं, जो एक कानूनी कदम है और उससे उनको 2020 के चुनाव से पहले डेमोक्रेट की प्राइमरी दौड़ पूरी करने में धन जुटाने में मदद करेगी।