नई दिल्ली : बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेफॉर्म दोनों माध्यमों में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ओमकार कपूर का कहना है कि दोनों माध्यमों में से एक को चुनना उनके लिए कठिन है। मासूम, हीरो नंबर 1, जुडवां, जुदाई और मेला जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में बड़े पर्दे पर काम कर चुके ओमकार को आखिरी बार प्यार का पंचनामा 2 में देखा गया था।
वर्ष 2015 में उन्होंने वेब सीरीज कौशिकी में भी काम किया। यह पूछे जाने पर कि कौन-सा माध्यम उन्हें अधिक पसंद है? इस पर ओमकार ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि मनोरंजन का माध्यम अलग हो सकता है, लेकिन मेरे प्रदर्शन के लिए मेरा दृष्टिकोण अलग नहीं है, उनके बीच चयन करना कठिन है।
ओमकार बड़े पर्दे से दो वर्ष से अधिक समय से दूर रहे।इन दिनों वह निर्देशक-लेखक प्रदीप सरकार की अरेंज्ड मैरिज और स्प कांग की झूठा कहीं का में काम कर रहे हैं।