नई दिल्ली : अभिनेता एवं हास्यकार वीर दास का कहना है कि डिजिटल मीडिया एक वरदान है और इसे अभी और ऊंचाइयां हासिल करनी है। यह पूछे जाने पर कि वह डिजिटल मीडिया की ग्रोथ को किस तरह देखते हैं, इस पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, डिजिटल मीडिया को अभी और ऊंचाइयां हासिल करनी है। मुझे लगता है कि भारत में संभवत: दुनिया में सबसे अधिक स्मार्टफोन होंगे या यह दूसरे स्थान पर होगा।
अभी ज्यादातर सामग्री स्मार्टफोन पर देखी जा रही है इसलिए हमेशा खासतौर पर स्टैंडअप कॉमेडी की मांग रहेगी क्योंकि लोगों को दिन में कम से कम चार बार हंसने की जरूरत है। हम यह सेवा प्रदान कर रहे हैं।
वीर इससे पहले नेटफ्लिक्स पर दो स्टैंडअप शो कर चुके हैं और वह तीसरी परियोजना के लिए तैयार हैं।
गो गोवा गॉन अभिनेता ने कहा कि हास्य कलाकारों के लिए आगे अच्छा समय आएगा। वीर जल्द ही गो गोवा गॉन की दूसरी किश्त की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।