नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे निर्दोष कश्मीरियों पर हमला न करें।
माकपा ने एक बयान में कहा, माकपा देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीर के लोगों व छात्रों पर हुए हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है। देहरादून में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने छात्रों को पीटा।
पार्टी ने कहा, अन्य स्थानों पर भी कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को धमकी दी गई और उन पर हमले हुए हैं। कश्मीर के निवासियों पर हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू लगा हुआ है। यह स्वाभाविक है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की हत्या से लोग दुखी हैं लेकिन निर्दोष कश्मीरियों को निशाना बनाने के लिए इस अवसर का उपयोग करना निंदनीय है।
पार्टी ने सरकार से घृणा और हिंसा का अभियान चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
–