लॉस एंजेलिस : रैपर ड्रेक ने यहां मैकडॉनल्ड्स की दो महिला कर्मचारियों को 10,000 डॉलर तोहफे में दिए।
32-वर्षीय रैपर सप्ताहांत में फास्ट फूड की एक ब्रांच में रुके और दो महिला स्टाफ सदस्यों को नकदी पैसे देते हुए फोटो खिंचवाई।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें रैपर दो सुरक्षा गार्डो के साथ घिरे दिखे, वहीं पैसे देते हुए देख वह हैरान दिखीं।