नई दिल्ली :दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार सुबह गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन में और अधिक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
सुबह की बारिश से हालांकि तापमान में कोई बदलाव नहीं आया और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री ऊपर 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आद्र्रता का स्तर 93 फीसदी दर्ज हुआ। जबकि शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, शहर का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 323 दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में दिनभर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और शाम को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
कोहरे और कम ²श्यता के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से छह घंटे की देरी से पहुंची।
पिछले 24 घंटों में शहर में लगभग 1.3 मिमी बारिश हुई है।
वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से दो डिग्री ऊपर है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा जो औसत से एक डिग्री ऊपर है।
–