मुम्बई : उदिता भार्गव की फिल्म डस्ट को 2019 बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। मोर्टेन होल्स और विनय पाठक अभिनीत फिल्म को न्यू जर्मन सिनेमा सेक्शन के अंतर्गत प्रदर्शित किया जाएगा।
भार्गव भारतीय फिल्मकार हैं और इससे पहले वह हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। डस्ट बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म है।
भार्गव ने कहा, हम बर्लिन में अपने सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। हमारी टीम के अधिकतर सदस्य बर्लिन से हैं। भारतीय होने के नाते मैं जोया और रीमा की फिल्में देखने के लिए उत्सुक हूं और आशा करती हूं कि वे भी मेरी फिल्म देखेंगी।
डस्ट में विनय पाठक और मोर्टेन होल्स के अलावा अबु बाकर गोलू, कल्याणी मुले और अमृता बागची ने काम किया है।