नई दिल्ली : एस्टोनिया के ई-रेजिडेंसी कार्यक्रम के तहत नामांकन करने वाले भारतीयों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को भारत में एस्टोनिया के राजदूत रिहो क्रूव ने दी।
एस्टोनिया के ई-रेजिडेंसी कार्यक्रम की शुरुआत 2014 में हुई थी और इसमें 2,174 लोग नामांकन कर चुके हैं जिनमें 2018 में 1,062 भारतीयों ने आवेदन किया।
दूतावास ने कहा कि इस प्रक्रिया में एस्टोनिया की करीब 286 नई कंपनियां भारतीयों ने बनाई है, जिनमें अधिकांश स्टार्टअप व अन्य वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, कंटेंट राइटिंग व अन्य कार्य करने वाले फ्रीलांसर हैं।
क्रूव ने कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एस्टोनिया में जियो के लिए एक रिसर्च सेंटर स्थापित किया है जिसका मकसद एस्टोनिया के डिजिटल समाज को समझना और यह जानना है कि वह भारत व भारतीयों को क्या फायदे दे सकते हैं।