अगरतला : निर्वाचन आयोग (ईसी) दृष्टिहीन व्यक्तियों सहित शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को उनके मताधिकार के इस्तेमाल में सहायता के लिए पर्याप्त कदम उठाएगा। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरणीकांति ने कहा, निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दृष्टिहीन मतदाताओं सहित शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे, जिससे वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल में मतदान पर्ची व डमी मतपत्र प्रदान दिया जाएगा। कम दिखाई देने वाले लोगों को आर्वधक लेंस व दूसरे उपकरण दिए जाएंगे।
सीईओ ने कहा, अगर जरूरी हुआ तो दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए गाइड के तौर पर एक निष्पक्ष व्यक्ति को जाने की अनुमति दी जाएगी। ऐसा अधिकारी की अनुमति से किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि विकलांग श्रेणी वाले मतदाताओं को व्हील चेयर, वेटिंग शेड, रैंप व दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।