नई दिल्ली : आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का निवल निर्गत प्रवाह 2018-19 में 5,499 करोड़ रुपये रहा।
वित्त एवं कॉरपोरेट कार्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 पेश किया जिसके अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 में आगत प्रवाह 22,466 करोड़ रुपये रहा।
सर्वेक्षण के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा कुल संचयी निवेश 31 मार्च 2019 को 2,48,154 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जबकि एक साल पहले 31 मार्च 2018 को यह 2,53,653 करोड़ रुपये था।
हालांकि ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रमेंट्स (डेरिवेटिव्स ओडीआई समेत) का मूल्य 1,02,726 करोड़ रुपये से घटकर 77,287 करोड़ रुपये रह गया।
म्यूचुअल फंड के मामले में सर्वेक्षण में कहा गया कि 2018-19 के दौरान उद्योग में निवल आगत प्रवाह 1,09,701 करोड़ रुपये रहा जबकि यह 2017-18 में 2,71,797 करोड़ रुपये था।
सर्वेक्षण के अनुसार, सभी म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत संचयी निवल परिसंपत्ति मार्च 2019 में पिछले साल मार्च 2018 के मुकाबले 11.4 फीसदी बढ़कर 23,79,584 करोड़ हो गया।