मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने इस्लामिक प्रचारक जाकिर अब्दुल करीम नाईक के खिलाफ चल रही मौजूदा जांच के अंतर्गत 16.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहर से संपत्ति जब्त की गई है। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम(पीएमएलए) के तहत की गई है।
ईडी इससे पहले मामले के अंतर्गत 34.09 करोड़ रुपये की दो अस्थायी संपत्तिया जब्त कर चुकी है। एजेंसी ने इस मामले को मुंबई में विशेष न्यायाधीश के समक्ष राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 26 अक्टूबर, 2017 को पेश आरोप-पत्र के आधार पर अपने हाथ में लिया था। जब्त नई संपत्ति को मिलाकर ईडी जाकिर हुसैन से संबंधित अबतक 50.49 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।