लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री एलिजाबेथ बैंक्स का कहना है कि लीगो मूवी उन्हें उनके बचपन की याद दिलाती है और उनकी रचनात्मकता को उभारती है।
बैंक्स ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, मैं जानती हूं कि लीगो के साथ मेरा कोई संबंध है। यह मुझे मेरे बचपन की याद दिलाती है और मैं पुरानी यादों में खो जाती हूं। यह रचनात्मकता उभारती है।
अभिनेत्री द लीगो मूवी 2 : द सेकेंड पार्ट में लूसी के रूप में लीगो यूनीवर्स में फिर लौटेंगी। यह फिल्म भारत में आठ फरवरी को रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ला रही है।
उन्होंने कहा, यह आपके खामोश लम्हों और भीतर से आप कौन है इसे बयां करती है और वहीं दूसरी तरफ आप दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं। यह कुछ ऐसा है जिससे जुड़ाव महसूस होता है।
उन्होंने कहा, उसी तरीके से जैसे पहली फिल्म पिता-बेटे के संबंधों पर आधारित थी, यह फिल्म मानवीय जुड़ाव, समझदारी, समानुभूति और हर उस चीज के बारे में है जिससे हम दूसरे लोगों के करीब आते हैं। और इसीलिए मुझे ये पसंद है।