सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर विजिट करने वाले यूजर्स से इसके लिए उनके निजी ईमेल के पासवर्ड मांग रहा है।
डेलीबीस्ट की सोमवार की रपट के अनुसार, फेसबुक के कुछ यूजर्स के लॉगइन स्क्रीन पर एक मैसेज आया है, जिसमें उनसे उनके निजी ईमेल का पासवर्ड डालने के लिए कहा गया, जिसपर उन्होंने फेसबुक अकाउंट बनाया है।
मैसेज में लिखा है, फेसबुक चलाने के लिए आपको अपने ईमेल की पुष्टि करने की जरूरत है। इसके बाद यूजर्स से उनके ईमेल का पासवर्ड पूछने वाला फॉर्म दिया जाता है।
ईमेल का पासवर्ड पूछने का कदम कितने व्यापक तौर पर लिया गया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि यूजर्स पासवर्ड मांगने के कदम को दरकिनार करने का विकल्प बरकरार रखते हैं और अपना अकाउंट अन्य माध्यमों से खोल लेते हैं, जैसे फोन पर कोड मांग कर या ईमेल पर लिंक मंगा कर।
रपट ने फेसबुक के हवाले से कहा, हम जानते हैं कि इससे निपटने के लिए पासवर्ड वेरीफिकेशन का विकल्प सर्वश्रेष्ठ तरीका नहीं है, इसलिए हम इसे बंद करने जा रहे हैं।
लॉगइन करने के लिए इस अतिरिक्त फीचर को सप्ताहांत में ई-सुशी नामक साइबर सिक्युरिटी वाचर ने ट्विटर पर देखा था।