बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का अंत सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर किया है। यह मैच बेंगलोर के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गया था। इस मैच में बेंगलोर की एक प्रशंसक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है।मैच के दौरान कैमरा बेंगलोर की उस प्रशंसक पर गया जिसके बाद उनकी चर्चा दूर तक होने लगी साथ ही उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी काफी बढ़ गए हैं।
इसके बाद उनके नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी सामने आए जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर सफाई भी देनी पड़ी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, कृप्या मेरे नाम से इंस्टाग्राम पर बने कोई और अकाउंट को फॉलो नहीं करें ना ही उसकी रिक्वेस्ट कबूल करें।
बेंगलोर का यह सीजन बेहद खराब रहा। वह इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसने 14 मैचों में पांच जीत और नौ आठ हार के साथ लीग का अंत किया। उसका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। वह अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रही।