गुवाहाटी:चक्रवाती तूफान फानी के कारण खराब मौसम के चलते पूर्वोत्तर के हवाई अड्डों पर कुल 79 उड़ानें रद्द कर दी गई। यह जानकारी शनिवार को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने दी।
एएआई के अधिकारी मोहन कुमार ने कहा, चक्रवाती तूफान फानी के कहर के कारण पूर्वोत्तर क्षेत्र के हवाई अड्डों पर उड़ानों का परिचालन बाधित रहा। हालांकि पूर्वोत्तर इलाके के सभी हवाई अड्डों का परिचालन जारी है लेकिन अन्य हवाई अड्डों पर खराब मौसम के कारण विमान सेवा कंपनियों ने संपर्क उड़ानें रद्द कर दी हैं। पूर्वोत्तर के सभी हवाई अड्डे समान्य कार्य के लिए खुले हैं।
उन्होंने बताया कि यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया और गो एयर की आने-जाने वाली उड़ानों सहित कुल 59 उड़ानें रद्द हैं।
अगरतला स्थित महाराजा वीर विक्रम माणिक्य हवाई अड्डे पर आठ उड़ानें रद्द हैं। वहीं, इंफाल हवाई अड्डे पर छह उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। असम के लीलाबारी और डिब्रूगढ़ हवाई अड्डों पर दो-दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
–आईएएनएस