मुंबई : कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता फराह खान अभिनेता विक्की कौशल की प्रशंसक हैं। फराह ने विक्की के पिता और स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम किया है।
फराह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के शो कानपुर वाले खुरानाज में दिखाई दीं, जहां उनके साथ सेलेब्रिटी गेस्ट विक्की कौशल और यामी गौतम भी थीं। विक्की की नई फिल्म उड़ी जल्द रिलीज होने जा रही है।
फराह ने कहा, मैं विक्की के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और प्रत्येक फिल्म में उन्होंने अविश्वसनीय परफॉर्मेस दी है।