चंडीगढ़ : पंजाब व हरियाणा में सोमवार की सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके साथ कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। चंडीगढ़ व इससे लगे हरियाणा के पंचकूला व मोहाली शहरों व पंजाब में सुबह 8 बजे अंधेरा छाया रहा। ऐसा ही मौसम करीब दो घंटों तक बना रहा।
चंडीगढ़ व पड़ोसी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम में रविवार की रात से अचानक आए बदलाव से दोनों कृषि राज्यों के किसान चिंतित है क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में गेंहू की कटाई शुरू हो गई है, लेकिन फसल की अधिकांश कटाई अप्रैल में की जाएगी।
मोहाली जिले के किसान बालकर सिंह ने कहा, तेज हवाएं व बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी नहीं है क्योंकि इससे नमी बढ़ जाएगी और हवा से फसल गिर जाएगी। हालांकि, लोगों ने कहा कि मौसम खुशनुमा हो गया है और बीते एक हफ्ते से क्षेत्र में शुरू हुए लू से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह बारिश व तेज हवाओं की स्थिति बनी। हरियाणा व पंजाब में रविवार को तापमान 34 से 39 डिग्री के बीच रहा। दिन के तापमान में सोमवार में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है।