बेंगलुरू : कोहरे की वजह से रविवार की सुबह बेंगलुरू में केंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम से कम 52 उड़ानें बाधित हुईं। हवाईअड्डा संचालक बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा, कोहरे के कारण 35 उड़ानों के प्रस्थान व 16 उड़ानों के आगमन में देरी हुई। बयान में यह भी कहा गया कि कोहरे की वजह से एक उड़ान को हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया गया।
हवाईअड्डे पर दिन भर प्रस्थान व आगमन में देरी चलती रही। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के बेंगलुरू प्रभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में शहर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।