मेक्सिको सिटी : मेक्सिको फुटबाल टीम के पूर्व डिफेंडर कार्लोस सलासिदो वेराक्रूज क्लब से जुड़ गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय सलासिदो पिछले महीने ही गुआडलाजरा क्लब से अलग हुए थे और अब वह इस सीजन के अंत तक वेराक्रूज के साथ बने रहेंगे।
मेक्सिको राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए 124 मैच खेल चुके सलासिदो 2014 में टाइगरेस यूएएनएल को छोड़कर गुआडलाजरा क्लब से जुड़े थे। उन्होंने गुआडलाजरा के लिए 117 मैच खेले हैं।
वेराक्रूज की टीम 18 टीमों की अंकतालिका में इस समय 17वें नंबर पर है।