मुंबई : देश के विदेशी पूंजी भंडार में पहली मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.56 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान कुल पूंजी भंडार 399.28 अरब डॉलर से बढ़कर 401.78 डॉलर हो गया।
पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार (एफसीए), विशेष आहरण अधिकार(एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का भंडार शामिल होता है।
पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाला विदेशी मुद्रा (एफसीए) साप्ताहिक आधार पर 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 374.06 अरब डॉलर हो गया।
एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 प्रतिशत अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राएं भी होती हैं।
आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 48.87 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.25 अरब डॉलर हो गया।
एसडीआर 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश का भंडार 62 लाख डॉलर बढ़कर 2.99 अरब डॉलर हो गया।