नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली भूटान यात्रा से पहले विदेश सचिव विजय गोखले दो दिनी दौरे पर भूटान पहुंचे। गोखले 4 व 5 जुलाई को भूटान में थे। इस दौरान उन्होंने राजा जिग्मे खेसर और प्रधानमंत्री लोटे त्सरिंग से मुलाकात की। बाद में भूटान के विदेश मंत्री तंदी दोरजी ने गोखले के लिए आयोजित रात्रिभोज की मेजबानी की।
पिछले हफ्ते भूटान के विदेश मंत्री दोरजी ने थिंपू में मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान में दो दिवसीय यात्रा करेंगे। भूटान ही वह पहला देश था, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 लोकसभा में जीत दर्ज करने के बाद दौरा किया था।
वहीं भूटान के प्रधानमंत्री त्सरिंग ने भी नवंबर-2018 में सरकार बनाने के बाद अपनी पहली यात्रा भारत में ही की थी। इसी के साथ उन्होंने मई में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया था।
इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद जून में अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान में ही की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री त्सरिंग से मुलाकात की और जल विद्युत क्षेत्र में सहयोग देने के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की। भारत भूटान के जल विद्युत के मुख्य खरीदारों में से एक है।