माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर बुधवार को उष्णकटिबंधीय द्वीप के पट्टे से संबंधित एक मामले में धनशोधन और कथित रूप से सरकारी फंड से 10 लाख डॉलर अपने निजी बैंक खाते में हस्तांतरण का आरोप लगा है।
महाभियोजक के प्रवक्ता अहमद थौफीग ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, हमने अब्दुल्ला यामीन पर धनशोधन का आरोप लगाया है और मामला आपराधिक अदालत में प्रस्तुत कर दिया गया है।
सितंबर 2018 में इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से राष्ट्रपति चुनाव हारने वाले यामीन द्वीप के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटालों में से एक का लाभ पाने के आरोपी हैं। इस घोटाले में राज्य पर्यटन बोर्ड के कथित रूप से नौ करोड़ डॉलर का धनशोधन किया गया था।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जांच में पाया गया कि निजी कंपनी एसओएफ का प्रयोग मालदीव विपणन और जनसंपर्क निगम (एमएमपीआरसी) का फंड बेइमानी से निकालने के लिए किया गया।
पर्यटन बोर्ड ने हॉलिडे रिसॉर्ट्स के रूप में विकसित करने के लिए द्वीपों और झीलों को पट्टे पर देने के माध्यम से धन जुटाया था। पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था से झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा, एसओएफ ने मालदीव इस्लामिक बैंक में यामीन के खाते में 10 लाख डॉलर हस्तांतरित किए। यामीन को धन लौटाने का आदेश दिया गया था।
जांच के मुताबिक, यामीन ने भ्रष्टाचार रोधी आयोग के आदेश के बाद भी धन नहीं लौटाया और उनसे लाभदायक वित्तीय लेनदेन किया।
पुलिस ने महाभियोजक से यामीन के वकील व पूर्व मंत्री ऐशाथ अजीमा के खिलाफ कथित रूप से झूठ बोलने व धनशोधन में सहायता करने के लिए आरोप लगाने को भी कहा है।
यामीन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार छह अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह सब कर रही है।