नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, रावत जी ने महासचिव और असम में पार्टी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद किसी महासचिव का यह पहला इस्तीफा है।
इससे पहले राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई की प्रशंसा करते हुए कहा था, आपके जितना साहस बहुत कम लोगों में होता है। आपके निर्णय के प्रति पूरा सम्मान है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राहुल के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, वे उनके नेता हैं और आगे भी रहेंगे।