लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री रेजिना किंग ने ड्रामा फिल्म इफ बील कुड टॉक में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अवार्ड स्वीकार करने के दौरान वादा किया कि वह जिन परियोजनाओं के निर्माण से जुड़ेंगी, उनमें लैंगिक समानता का पूरा ध्यान रखेंगी और 50 फीसदी महिलाओं को मौका देंगी।
अभिनेत्री को रविवार को सहायक भूमिका श्रेणी में अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है।
उन्होंने कहा, मैं इस मंच से यह कहने जा रही हूं कि अगले दो सालों में मैं जिस परियोजनाओं का भी निर्माण करूंगी..मैं वादा करती हूं और यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो सकता है..कि मैं जो भी निर्माण करूंगी, उसमें 50 फीसदी महिलाओं को मौका मिलेगा।
उनका यह वादा टाइम्स अप मूवमेंट शुरू होने के एक साल बाद सामने आया है। इस मूवमेंट में मनोरंजन उद्योग की 1,000 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बोला और समान मेहनताना देने की मांग की थी।