सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने जीमेल के मोबाइल वर्शन के लिए नया इंटरफेस डिजाइन जारी किया है, जिसमें नए लुक के साथ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर (जीमेल) निकोलस रॉय ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि नए डिजायन के तहत यूजर्स अब फोटोज जैसे अटैचमेंट्स को तुरंत देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोटो को खोलने या समूचे मेल को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
नए डिजाइन से निजी खाते और पेशेवर खाते के बीच स्विच करना बेहद आसान होगा।
रॉय ने कहा, जीमेल वेब की तरह ही अब कुछ संदेहास्पद दिखने पर लाल रंग की बड़ी सी चेतावनी दिखाई देगी।
इस अपडेट का लक्ष्य जीमेल को गूगल के मैटेरियल थीम के आधार पर तैयार करना और जीमेल को जी सुइट का लुक प्रदान करना है।
रॉय ने कहा, हमने जीमेल, ड्राइव, कैलेंडर और हाल ही में गूगल डॉक्स और साइट्स के वेब अनुभव को उन्नत बनाया है और जी सुइट के और अदिक मोबाइल एप्स को इस साल के अंत तक अपडेट किया जाएगा।
पोस्ट में कहा गया कि मोबाइल के लिए नए जीमेल का डिजाइन सभी आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए आनेवाले हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।