नई दिल्ली : वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र के कुछ घटकों के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों पर पुनर्विचार के लिए तैयार है। शिक्षा, उद्यम और रोजगार की अपेक्षाओं पर बजट-पूर्व परिचर्चा में मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के कुछ घटकों पर कर की दरों की समीक्षा की जा सकती है, अगर इसके पक्ष में मजबूत कारण हों तो।
कंसलटिंग समूह स्ट्रेटफर्स्ट और उद्योग निकाय एसोचैम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राउंडटेबल परिचर्चा में उन्होंने कहा, हालांकि हर क्षेत्र से कर घटाने की मांग की जा रही है और देश को चलाने के लिए विशाल राजस्व की जरूरत है, आप शिक्षा क्षेत्र के कुछ घटकों पर कर की समीक्षा की सिफारिशें कर सकते हैं।
शुक्ल ने कहा, अगर कुछ घटकों पर कर की दरों के पुनर्विचार का मजबूत कारण हो तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह मामला मैं वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष रखूंगा।
जेएनयू व मेलबर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और पद्मश्री से सम्मानित अमिताभ मट्टू ने कहा, शिक्षा, आंत्रप्रेन्योरशिप और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बातचीत को बढ़ावा देना और सभी हितधारकों को इसमें शामिल करना इन महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने का एकमात्र तरीका है, जो भारत को नई विश्व व्यवस्था में सही जगह का दावा करने में मदद करेगा।