नई दिल्ली : नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ व्यापार व निवेश जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी विकसित करने में अपार संभावनाएं हैं।
सोलबर्ग ने सतत विकास के लिए आयोजित सेमिनार में कहा, जैसा कि भारत जी20 देशों में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है, हम व्यापार व निवेश में नार्वे-भारत की साझेदारी के लिए अपार संभावनाएं देखते हैं।
उन्होंने कहा, नार्वे ने भारत के साथ अपने जुड़ाव के लिए अभी नई रणनीति लॉन्च की है। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को तरजीह देने के महत्व को दिखाता है।
सोलबर्ग के अनुसार, नई रणनीति का मकसद नार्वे के भारत के साथ द्विपक्षीय व आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए मुक्त व स्वतंत्र व्यापार महत्वपूर्ण हैं।
सोलबर्ग ने कहा, हम इफ्टा (ईएफटीए) व भारत के बीच व्यापार व आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द अंतिम रूप दिए जाने को सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह समझौता हमारे व्यापार को बढ़ाने व बेहतर माहौल देने में योगदान देगा।
नार्वे की प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। यह दौरा सोमवार से शुरू हुआ।