नई दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 33वीं बैठक बीच में ही स्थगित करते हुए कहा कि बैठक रविवार को फिर होगी।
बैठक में रियल स्टेट और लॉटरी पर कर की दरों को लेकर भारी असहमतियां सामने आईं।
जेटली ने कहा, आज (बुधवार) की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत अधूरी रही। दो मंत्रियों ने अपनी राय जाहिर की और बाकी अपना विचार रखेंगे। हम इन मसलों पर रविवार की बैठक में फैसला लेंगे।
मंत्री ने कहा कि अब तक जीएसटी परिषद में आम सहमति से सभी फैसले लिए गए हैं और वह इस परंपरा को जारी रखेंगे।
कुछ राज्यों के वित्तमंत्रियों ने आवासीय संपत्तियों और लॉटरी पर कर की दरों जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करने को लेकर आपत्ति जाहिर की और जीएसटी परिषद की बैठक स्थगित करने की मांग की।
–