कोलंबो : श्रीलंका के अधिकारियों ने 21 अप्रैल को ईस्टर के हमलों के बाद से बढ़ी चिंताओं को लेकर अब जनता से कहा है कि वह अपने घरों में रखी तलवारों और चाकुओं को सुरक्षा के मद्देनजर त्याग दें। डेली मिरर के अनुसार, श्रीलंका की पुलिस मीडिया यूनिट ने शनिवार को कहा कि जनता को रविवार तक तलवारों और चाकुओं को नजदीकी पुलिस स्टेशन में सौंप देने का समय दिया जाता है।
पुलिस ने कहा कि यह निर्धारित किया गया है कि कोलंबो में कुछ स्थानों पर विशेष तलाशी अभियान चलाए जाएंगे, इसलिए जनता से अपील है कि रविवार के दिन 1 बजे दोपहर के बाद अपने वाहनों को किसी स्कूल के नजदीक खड़ा न करें।
ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों के बाद से कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। हमलों की जांच अभी जारी है।