लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री ऐन हैथवे ने कभी नहीं सोचा था कि उनका अभिनय करियर बहुत अच्छा होगा। उनका कहना है कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वह इस मुकाम पर हैं।
हैथवे ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सबकुछ इतना अच्छा होगा और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अभी भी इतनी कड़ी मेहनत करूंगी जितना मैं कर रही हूं। लेकिन, मैं इसे पसंद करती हूं। मैं सच में ऐसा कर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं।
फिल्म ओशंस 8 की अभिनेत्री ने कहा कि अभिनय करना कभी आसान नहीं होता और शोहरत हासिल करने के बाद भी कलाकारों को अलग तरीके से कड़ी मेहनत व काम करना होता है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में आपको उतनी ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जितनी कि आप तब करते हैं जब शुरू में आपको कोई नहीं जानता है।