न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित एक गगनचुंबी इमारत की छत पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, , कोहरे और बरसात के बीच यह दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब करीब दो बजे (1800 जीएमटी) मैनहट्टन के 787 सेवेंथ एवेन्यू में हुई। इस दुर्घटना के चलते आग लग गई जिसे तुंरत ही काबू में कर लिया गया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों के हवाले से सीएनएन और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई।
आसपास की कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। इस दुर्घटना की वजह क्या है इसकी छानबीन अभी जारी है।