शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और खूबसूरत मनाली व डलहौजी में मंगलवार को और ज्यादा बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। हालांकि इससे सड़क संपर्क टूट गया लेकिन पर्यटकों के बीच खुशी का माहौल है और वे एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती कर रहे हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, शिमला और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार तड़के से ही बर्फबारी हो रही है।
राज्य में सबसे ज्यादा बारिश धर्मशाला में 47.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे दोनों बर्फ की सफेद चादर में ढंक गए हैं।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में बुधवार तक भारी बर्फबारी हो सकती है।
अपने दोस्तों के साथ शिमला आईं नई दिल्ली की एक पर्यटक पायल माहेश्वरी ने कहा, हम पहली बार बर्फबारी देख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हम बर्फबारी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। यहां पांच सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कुफरी और मशोबरा में 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फबारी का नजारा दो-तीन दिनों तक बना रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुब्बल, नरकंडा और खड़ापत्थर के कुछ क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है, जिससे सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है।
अधिकारी ने कहा, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है।
मनाली में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई, जबकि न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। इसके आसपास के क्षेत्रों सोलंग, कोठी और गुलाबा में भी बर्फबारी हुई।
राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर दूर कल्पा और लाहौल एवं स्पीति के केलांग में भी भारी बर्फबारी हुई।
धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी सहित राज्य के निचले इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है।