शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को राज्य में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जायजा लिया। इस बीमारी के चलते राज्य में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
ठाकुर ने यहां एक बैठक में अधिकारियों से कहा कि बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए ताकि समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि विशेष मेडिकल टीम को उन क्षेत्रों में तैनात किया जाना चाहिए जहां अधिकतम मामले पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इस बीमारी के मरीजों के लिए 12 बेड वाला एक अलग वार्ड बनाया गया है और चार बेड वाला एक और गहन चिकित्सा विभाग बनाया गया है ताकि बीमारी से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
कुल 270 परीक्षणों में से 86 में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए।