नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश की सरकार ने राज्य में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तीन कंपनियों के साथ बुधवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इन समझौतों पर हस्ताक्षर यहां हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन में किए गए, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने 18 औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
जिन कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उनमें स्की हिमालयाज रोपवे (स्की रिसॉर्ट में 500 करोड़ रुपये का निवेश), सत्या डेवलपर्स कंपनी (हाउसिंग में 300 करोड़ रुपये का निवेश) और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी प्योरमैजिक्स (शैवाल की खेती के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश) शामिल हैं।
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि फील्ड फ्रेस फूड प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने में रुचि जाहिर की है।
ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने 85,000 करोड़ रुपये निवेश आकर्षित करने का एक लक्ष्य निर्धारित किया है और अबतक 22,000 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
राज्य अपना पहला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट धर्मशाला में सात-आठ नवंबर को आयोजित कर रहा है।
–