शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को बारिश हुई और पर्यटक स्थल मनाली में छह सेंटीमीटर की सामान्य बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता घटने से रविवार के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, मनाली और पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार तड़के से हल्की से लेकर सामान्य बारिश हो रही है।
उन्होंने कहा कि शिमला से 250 किलोमीटर दूर कल्पा में भी बर्फबारी हुई। लाहौल एवं स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।
मनाली और आसपास के पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में शिमला में 14.6 मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुफरी में तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
मनाली में भी 35 मिलीमीटर बारिश हुई। धर्मशाला में 3.4 मिलीमीटर बारिश होने के सात 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।