प्रदीप शर्मा
नई दिल्ली : केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के एक रिपोर्ट को लेकर छिड़ी तकरार के बीच गुरुवार को भारतीय राजनीति में जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर और इटली के बेनीटो मुसोलिनी का प्रवेश हो गया। एनएसएसओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 45 वर्षो में देश की बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है।
राहुल गांधी ने जहां रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उन्हें फ्यूहरर(हिटलर) कहा, वहीं भाजपा ने उनकी तुलना मुसोलिनी से की। राहुल ने ट्वीट कर कहा, फ्यूहरर ने एक साल में दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। पांच साल बाद, उनके रोजगार सृजन पर लीक हुई रिपोर्ट में, 2017-18 के दौरान 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। मोदी के जाने का समय आ गया है।
उन्होंने मोदी के हाउ इज द जोश की तर्ज पर हाउ इज द जॉब कहकर तंज भी कसा। राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए, भाजपा ने कहा, यह स्पष्ट है कि उन्हें मुसोलिनी की भांति ही विरासत में निकट दृष्टिदोष मिला है और चीजों की मामूली समझ है। ईपीएफओ का वास्तविक आंकड़ा 15 महीनों के दौरान ही पैदा हुए रोजगार में हुई जबरदस्त वृद्धि को दर्शा रहा है। एक व्यक्ति जिसने कभी भी कोई काम नहीं किया और पूरी तरह से बेरोजगार है, वही इस तरह का फर्जी समाचार फैला सकता है।