नई दिल्ली : युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शंकर एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे और न्यूजीलैंड में होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम को हिस्सा होंगे। गिल को केवल न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने शनिवार को एक बयान में कहा, लोकेश राहुल एवं हार्दिक पांड्या आस्ट्रेलिया से वापस आएंगे और उनके स्थान पर अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर एवं बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना है।
एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण बीसीसीआई ने राहुल और पांड्या पर प्रतिबंध लगाया है।
भारत को शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।